न्यायिक अधिकारियों की निगरानी समिति द्वारा बालक-बालिका आश्रय गृह का किया गया औचक निरीक्षण
-
By Admin
Published - 30 June 2023 151 views
रायबरेली माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में आज न्यायिक अधिकारियों की समिति के द्वारा बालक आश्रय गृह व बालिका आश्रय गृह स्थित चक धौरहरा रायबरेली का औचक निरीक्षण किया गया। समिति की अध्यक्षा अपर जिला जज श्रीमती रचना सिंह व सदस्य अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमाशंकर कहार, सदस्य अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिनव जैन द्वारा गांधी सेवा निकेतन के आश्रय गृह में आवासित बालक एवं बालिकाओं से बातचीत करके उनका हालचाल जाना गया। आश्रय गृह में रहने वाली बालिकाओं द्वारा समिति को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। समिति ने बालिकाओं के शैक्षणिक, मानसिक व सामाजिक विकास हेतु मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। समिति द्वारा आश्रय गृह के बालिकाओं व बालकों के नियमित चिकित्सकीय जांच कराये जाने के भी निर्देश दिये गये। इस अवसर पर प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि बालिकाओं के अल्पवयस्कता को देखते हुए नियमित काउंसलिंग कराये।
सम्बंधित खबरें
-
रायबरेली जिला रिपोर्ट-कपिल त्रिपाठी तहसील प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया नारेबाजी सलो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जेल नि
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी मा0 उच्चतम न्यायालय का निर्देश, कार्यालयों के नियोजक
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी उद्यान मंत्री ने जनपद रायबरेली में सरकार की उपलब्धियो