सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जेल निरीक्षण
-
By Admin
Published - 04 July 2023 271 views
रायबरेली,उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में दिनांक 04.07.2023 को जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बंदी के देखरेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से संबंधित मामलों के सम्बन्ध में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री उमाशंकर कहार द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सचिव ने प्रभारी जेल अधीक्षक सत्य प्रकाश से जेल के अंदर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण में कुल 1272 बन्दी निरुद्ध बताये गये। सचिव ने बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव ने बन्दियों को बताया कि जेल में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से विधिक मदद ले सकते है। निरीक्षण के दौरान जिन बंदियों ने यह बताया कि उनके मुकदमे की पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं है उन्हें यह सुझाव दिया गया कि वह जेल अधीक्षक के माध्यम से अपने प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली को भेज दे। निरीक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह व मनोज कुमार प्रजापति उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
रायबरेली जिला रिपोर्ट-कपिल त्रिपाठी तहसील प्रशासन के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया नारेबाजी सलो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जेल नि
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी मा0 उच्चतम न्यायालय का निर्देश, कार्यालयों के नियोजक
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी उद्यान मंत्री ने जनपद रायबरेली में सरकार की उपलब्धियो