स्कूल चलो अभियान अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सलोंन टाऊन में एक गोष्ठी का आयोजन
-
By Admin
Published - 05 April 2025 38 views
स्कूल चलो अभियान अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सलोंन टाऊन में एक गोष्ठी का आयोजन
नेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्ट -कपिल त्रिपाठी
सलोन रायबरेली/स्कूल चलो अभियान अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सलोंन टाऊन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य अतिथि विकास क्षेत्र की खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा रही। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने अभिभावकों से अपने संबोधन में कहा कि अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेज कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़े। जिन बच्चों की उम्र 6 साल हो गई है उनका विद्यालय में नामांकन करा के सरकार की मनसा को सफल बनाएं सरकार प्रतिवर्ष बच्चों को निशुल्क पुस्तक जूता मौज स्वेटर आदि की व्यवस्था करती है विद्यालयों में मिड डे मील व्यवस्था पहले से ही संचालित है इसका लाभ उठाएं। शारदा संगोष्ठी और वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय की प्रभारी के प्रधानाध्यापिका ने एक अच्छा मॉडल रोल प्रस्तुत किया और यहां भारी संख्या मेंअभिभावाको की सहभागिता यह दर्शाती है कि शिक्षा के प्रति वह बहुत जागरूक हैं उन्होंने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों को नामांकन कराने का मन बना लिया है ।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका तलत जहां पूर्व प्रधानाध्यापक का श्रीमती अशफाक जहां, पुस्तक प्रभारी कदीर अहमद विद्यालय के शिक्षिका बबलीसिह और रेनू सिंह एसएमसी अध्यक्ष तौकीर हसनऔर उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।कक्षा 5 के राधिका संध्या खुशनूद अंश एवं कक्षा चार की सानिया मुस्कान रिया और वैष्णवी को नए सत्र की निशुल्क पुस्तक वितरण करके सत्र का प्रारंभ किया गया। यहां कक्षा 5 उत्तीर्ण कर चुके 82 बच्चों का सम्मान भी किया गया। स्वच्छता में अब्बास अली एवं सर्वप्रथम सबसे अधिक उपस्थिति में नितिन कुमार को पुरस्कृत किया गया ।संचालन सेवानिवृत शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका तलत जहां ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
सम्बंधित खबरें
-
प्रवक्ता प्रियंका सिंह बनीं राजकीय बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या,नेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्ट
-
स्कूल चलो अभियान अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सलोंन टाऊन में एक गोष्ठी का आयोजननेशनल न्यूज १रायबरेली रि
-
त्रिदिवसीय संगीतमय राजयोग शिविरप्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्वविद्यालय जिला मुख्यालय भाग्य भव
-
दबगों ने लड़की देखने आए लड़के को दे डाली धमकी,टूट गया शादी का रिश्तानेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्ट- क
-
थाना दिवस पर बछरावां में डीएम-एसपी ने सुनी लोगों की फरियादसमस्याओं का करें गुणवत्तापरक निस्तारण : डी
-
प्रमुख सचिव ने गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्प