छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन/सत्यापित एवं अग्रसारित की तिथियां निर्धारित
-
By Admin
Published - 04 September 2024 338 views
छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन/सत्यापित एवं अग्रसारित की तिथियां निर्धारित
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी
रायबरेली, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी ने बताया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं हेतु पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12) छात्रवृत्ति योजना में ऑनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु संशोधित समय सारिणी प्राप्त हुयी है। जिसके अनुसार शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अक्टूबर, 2024, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय की मान्यता एवं फीस आदि का ऑनलाइन सत्यापन 25 अक्टूबर, 2024 तथा छात्र एवं छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की 20 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गयी है। विद्यालयों द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की तिथि से 27 अक्टूबर 2024 तक निर्धारित की गयी है। जनपद में स्थित समस्त विद्यालयों द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए उक्त तिथि में ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। शिक्षण संस्थानों का मास्टर डाटा/सीट का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से सत्यापित एवं लॉक होने के उपरान्त ही शिक्षण संस्थाएं अपने विद्यालय में अध्ययनरत व आवेदन करने वाले छात्रों का आवेदन आनलाइन अग्रसारित कर सकेगें। जनपद के समस्त हाईस्कूल एवं इण्टर स्तर के प्रधानाचार्यों से अपेक्षा है कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार प्रक्रियात्मक कार्यवाही पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
सम्बंधित खबरें
-
पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं (पत्रकार संजय तिवारी)नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट -कपिल त्रिपाठीराष्ट्र
-
जनपद में धूमधाम से मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवसनेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी जिलाध
-
एकमुश्त समाधान योजना उठाये लाभ: सृष्टि अवस्थीनेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी रायबरेली
-
छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन/सत्यापित एवं अग्रसारित की तिथियां निर्धारितनेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक सं
-
वरिष्ठ पत्रकार ने सीएम को पत्र लिखकर कानपुर एयरपोर्ट का नाम "जनकनंदिनी हवाईअड्डा" रखने की मांग कीनेश
-
विश्व दिव्यांग दिवस" के अवसर पर राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु करें आवेदननेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक स