साडी खंड संख्या 77 का अवैध खनन/परिवहन मे जमकर हो रह हैं अवैध खनन
-
By Admin
Published - 19 April 2025 18 views
साडी खंड संख्या 77 का अवैध खनन/परिवहन मे जमकर हो रह हैं अवैध खनन
नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या
बांदा- जनपद के पैलानी तहसील के अंतर्गत साडी में संचालित बालू खदान खंड संख्या 77 का अवैध खनन/परिवहन सुर्खियां बटोर रहा है
खनन की मैनेजमेंट पावर के चलते साडी बालू खदान खंड संख्या 77 में खनन माफिया का इस समय बड़ा आतंक बना हुआ है जो राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एन जी टी ) की धज्जियां उड़ाकर खदान में अवैध खनन/परिवहन का कार्य चल रहा है।
खनन माफिया योगी सरकार को चुनौती देते हुए करोड़ों के राजस्व की लूट कर रहे हैं। जलधारा से छेड़छाड़ कर माफिया खनन का नेटवर्क चला रहा है।
हालात यह हैं कि माफिया द्वारा भारी भरकम मशीनों से नदी का सीना छलनी किया जा रहा है। खनन माफिया को प्रशासन का जरा भी खौफ नहीं है।
खनन माफिया का मनमानी तरीके से अवैध बालू खनन और जिम्मेदारों का चुप्पी साधे रहना ना कुछ कहते हुए बहुत कुछ बयां करता है ।
एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर केंन नदी में प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों के जरिए दिन रात वैध की आड़ में अवैध खनन और ओवरलोड का अवैध परिवहन जारी है।
लगातार खनन अधिकारी और जिला प्रशासन की चुप्पी के चलते खनन माफिया की हिम्मत इतनी बढ़ गई है की वह नदी की बीच जलधारा में अपनी हैवीवेट पोकलैंड मशीनें उतारकर मोरम निकाल रहा है
फिर भी यह प्रकरण अधिकारियों के संज्ञान में अब तक क्यों नहीं है
अगर ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नही जब केन नदी के बजाय नाले का रूप लेकर बहने लगेगी और जिसका खामियाजा जनपदवासियों को भुगतना पड़ेगा।
बतलाते चलें कि पूरा मामला बांदा जिले के ग्राम साडी में संचालित बालू खदान खंड संख्या 77 का है जहां पर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खान और रोहित की जोडी मैनेजमेंट पावर लगातार अपना काम कर रहें है जिसके कारण सारा सिस्टम लाचार और बेबस बनकर सिर्फ तमाशा देख रहा है हैवीवेट पोकलैंड मशीनें केंन नदी का जीवन लेने के साथ बीच जलधारा से मोरम निकालने से जलीय जीव जंतुओं तथा नदी का जलस्तर लगातार कम होता जा रहा है ।
बालू माफिया के द्वारा निर्धारित पट्टा क्षेत्र के बाहर नदी में बड़े बड़े तालाबनुमा गढ्ढे खोदे जा रहें हैं
साडी बालू खदान गाटा संख्या 77 नं - न्यू यूरेका माइन्स एण्ड - मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड का संचालक हिमांशु मीणा नदी को नाले में तब्दील करने का बीणा उठा लिया है
बावजूद जिला प्रशासन अभी तक अपनी कुंभकर्णी नींद में सो रहा है। आखिर क्यों नहीं हो रही है कार्यवाही
सम्बंधित खबरें
-
क्यों नही हो रही चरका खंड पांच में कार्यवाही खुलेआम चल रहा अवैध खनन वा ओवरलोडिंग का खेलनेशनल न्यूज 1
-
निःशुल्क वाद निपटारा केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटननेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्ट- कपिल त्रिपाठी,सलोन राय
-
नगर पंचायत सलोंन के नागरिकों ने निकाला कैंडल मार्च व्यक्त की शोक संवेदनानेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्
-
आज कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया नेशनल न्यूज 1 बांदा
-
अज्ञात कारणों के चलते छत पर सो रहे युवक की हत्यानेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या बीती