सवैया धनी के ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण की उठाई मांग
-
By Admin
Published - 19 April 2025 93 views
ऊंचाहार तहसील समाधान दिवस में सवैया धनी के ग्रामीणों ने सड़क और नाली निर्माण की उठाई मांग
नेशनल न्यूज 1 ऊंचाहार तहसील रिपोर्ट सचिन शर्मा
ग्रापंचायत सवैया धनी के वार्ड नo 3 मे अभी तक किसी प्रकार के विकास न होने से वार्ड के रह- रहे दो व्यक्तियों ने जिलाधिकारी महोदया को प्रार्थना -पत्र देकर खड़ंजा, इंटरलाकिंग और नाली निर्माण विकास कार्य को लेकर की मांग l
रायबरेली जिले के ऊंचाहार तहसील के अंतर्गत आने वाले राजस्व ग्राम सवैया धनी के निवासियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर एक गंभीर समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने कानपुर राजमार्ग से जुड़ने वाले संपर्क मार्ग—जो जगन्नाथ नाई के दरवाजे से होकर पूरे बरैईन का पुरवा रोड तक जाता है उसी पर खड़ंजा और नाली निर्माण की मांग की है।
प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है कि बारिश के समय इस रास्ते पर जलभराव की स्थिति बन जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसके अलावा, कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इस सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर जानवर बांधने और छोटे-छोटे निर्माण कार्य कर दिए गए हैं, जिससे रास्ता पूरी तरह संकरा हो गया है।
ग्रामीण के वार्ड नo 3 मे रह - रहे दो लोगो ने समाधान दिवस पर प्रभारी और जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि संबंधित अधिकारियों से जांच कराकर जो ढाई से तीन मीटर रास्ते के अंतर्गत अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाए और जल्द से जल्द सार्वजनिक मार्ग पर खड़ंजा और नाली का निर्माण कराया जाए। इससे स्थानीय लोगों को राहत मिल सकेगी और आवागमन सुचारू हो पाएगा।
सम्बंधित खबरें
-
क्यों नही हो रही चरका खंड पांच में कार्यवाही खुलेआम चल रहा अवैध खनन वा ओवरलोडिंग का खेलनेशनल न्यूज 1
-
निःशुल्क वाद निपटारा केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटननेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्ट- कपिल त्रिपाठी,सलोन राय
-
नगर पंचायत सलोंन के नागरिकों ने निकाला कैंडल मार्च व्यक्त की शोक संवेदनानेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्
-
आज कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया नेशनल न्यूज 1 बांदा
-
अज्ञात कारणों के चलते छत पर सो रहे युवक की हत्यानेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या बीती