आज कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया
-
By Admin
Published - 22 April 2025 23 views
आज कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया
नेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या
बांदा कोतवाली नगर प्रभारी पंकज कुमार सिंह का कल देर रात बांदा जनपद से महोबा जनपद स्थानांतरण होने पर आज कोतवाली नगर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने अपने-अपने उदगार व्यक्त किए।
कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने नगर कोतवाली प्रभारी का चार्ज 20/06/2024 को ग्रहण कर 10 माह तक प्रभारी रहकर बांदा नगर की जनता की समस्याओं का समाधान किया।
उनके कार्यकाल में सभी लोगों को उचित न्याय मिला। उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी धर्मों के लोगों की मदद की और जनता के साथ-साथ अपने अधीनस्थ चौकी प्रभारियों का मार्गदर्शन करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का अध्ययन कर जनता को उचित न्याय दिलाने का कार्य किया उनका उद्देश्य था कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति झूठे केस में विवेचना के समय ना फसाया जाए उसको उचित न्याय दिलाने का कार्य किया।
उन्होंने अपने बांदा जनपद के कार्य काल में कोतवाली बबेरू ,कोतवाली अतर्रा जैसी महत्वपूर्ण तहसील में कोतवाली प्रभारी का दायित्व निभाया है
उनके कार्यकाल में कहीं पर भी जनता को निराशा महसूस नहीं हुई वह जिस निष्पक्ष आशा के साथ आते थे उसी निष्पक्ष आशा के साथ उनके कार्यों का निष्पादन किया गया
आपको बता दें विगत माह कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह के द्वारा लगभग 3000 यथार्थ गीता पुस्तकों का निःशुल्क वितरण राम कथा श्रीनाथ विहार में किया गया था जिसे नगर की सम्मानित जनता ने खूब सराहा था और पुलिस प्रशासन एक मानवीय चेहरा ऐसा भी का व्याख्यान किया थाl
पंकज सिंह ने अपने उद्बोधन में अपने सभी सहयोगियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें निष्पक्ष कार्य करने की सलाह दी पीड़ित न्याय की आशा से हमारे पास आता है हमारा कर्तव्य है कि उसे उचित न्याय मिले आप लोगों ने मेरे कार्यकाल में बहुत ही अच्छा कार्य सहयोग दिया है जिसकी मैं प्रशंसा करता हूं यह ऐसा ही निस्वार्थ भावना से काम करतें रहें ऐसी मेरी आशा हैl स्थानांतरण एक प्रक्रिया है जो चलती रहती है हम जहां भी रहे निष्पक्ष कार्यशैली से जनता को उचित न्याय दिलाने का कार्य करते रहे यही हमारा उद्देश्य है।
विदाई समारोह में इंस्पेक्टर विजय कुशवाहा, राकेश द्विवेदी चौकी प्रभारी अलीगंज, विवेक त्रिपाठी चौकी प्रभारी बलखंडी नाका, चौकी प्रभारी मर्दन नाका संजीव चौबे, चौकी प्रभारी खाईपार राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक अरविंद सिंह, बजरंग दल से चंद्र मोहन बेदी, (समाजसेवी)सुनील सक्सेना, एडवोकेट दिनेश पटेल, आरक्षी दीपक कुमार आर्य, विभव यादव, महेंद्र निषाद, शिखा शुक्ला, अभिलाषा आदि ने माल्यार्पण कर उपहार स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया
विदाई समारोह में सभी चौकी प्रभारी, पुलिस पुरुष/महिला आरक्षी एवं नगर के समाजसेवी मौजूद रहे
सम्बंधित खबरें
-
क्यों नही हो रही चरका खंड पांच में कार्यवाही खुलेआम चल रहा अवैध खनन वा ओवरलोडिंग का खेलनेशनल न्यूज 1
-
निःशुल्क वाद निपटारा केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटननेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्ट- कपिल त्रिपाठी,सलोन राय
-
नगर पंचायत सलोंन के नागरिकों ने निकाला कैंडल मार्च व्यक्त की शोक संवेदनानेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्
-
आज कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया नेशनल न्यूज 1 बांदा
-
अज्ञात कारणों के चलते छत पर सो रहे युवक की हत्यानेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या बीती