निःशुल्क वाद निपटारा केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन
-
By Admin
Published - 24 April 2025 52 views
निःशुल्क वाद निपटारा केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटन
नेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्ट- कपिल त्रिपाठी,
सलोन रायबरेली/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया दिनांक 10/05/2025 द्वितीय शनिवार को सुबह 10बजे से दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली कलेक्ट्रेट, समस्त तहसील मुख्यालय व सभी विभागों में आयोजित होने वाली लोक अदालत में वादों का निस्तारण कराया जा सकता है जिसमें शमनीय दांडिक मामले, ई चालान,चेक बाउंस (एन आई एक्ट के मामले , मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के मामले जिसमें दुर्घटना सूचना रिपोर्ट तथा राज्य परिवहन मामले भी शामिल हैं, वैवाहिक वाद परिवारिक न्यायालय के मामले, उपभोक्ता विवाद से संवधित मामले, स्थायी लोक अदालत से संबंधित मामले,श्रम विवाद से संवधित मामले, भूमि अधिग्रहण मामले तथा उनसे संबंधित निष्पादन वाद, दीवानी न्यायालय ने संवधित वाद जिसमें किरायेदारी, बैंक वसूली ,इजमेंट राईट से संबंधित वाद व ऋण वसूली के ट्रिब्यूनल के वाद, राजस्व वाद,विजली,पानी व टेलीफोन से विल संबंधी वाद,व विद्युत चोरी के शमनीय मामले,सेल टैक्स, इनकमटैक्स,इनटारेक्टटेक्स रेवेन्यू से संबंधित व अन्य कार्मशियल टेक्स से संबंधित मामले, सर्विस मैटर से संबंधित वाद,वन अधिनियम से संबंधित मामले, रेलवे क्लेम से संबंधित मामले, आपदा छतिपूर्ति मामले, अपील दांडिक सिविल एवं प्रकीर्णन वाद, मूल वाद, याचिकाएं , मोटर दुर्घटना दावा अपील, अन्य सभी आच्छादित मामलों की सुनवाई कर सकते हैं
लोक अदालत के लाभ अनुसार पक्षों के मध्य आपसी सुलह समझौते के आधार पर विवाद निस्तारण में पक्षकार व्यक्तिगत रूप से स्वयं पहल कर सकता है,लोक अदालत में निस्तारण हेतु कोई शुल्क देय नहीं है,
लंबित मामलों के लोक अदालत में निस्तारण न्याय शुल्क की वापसी की व्यवस्था,लोक अदालत में निर्णय के विरुद्ध कोई अपील नहीं हो सकती है, कानूनी जटिलताओं से परे लोक अदालत की प्रक्रिया सहज और आपसी समझौते पर आधारित है ,
ई-चालानों का राष्ट्रीय लोक अदालत में सरलता से निस्तारण की व्यवस्था है यदि आप किसी लंबित वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह के आधार पर निस्तारण कराना चाहते हैं तो संवधित मामले के पीठासीन अधिकारी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छजलापुर रायबरेली में संपर्क कर अपने विवाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत करा सकते हैं/
निःशुल्क वाद निपटारा केंद्र तहसील सलोन के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि अपर जिला जज /सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली अनुपम शौर्य, ग्राम न्यायालय जज तहसील सलोन अंकित सेन्हा, उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश, तहसीलदार दीपिका सिंह, क्षेत्राधिकारी यदुवेन्द्र, कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह,बार एसोसिएशन अध्यक्ष लालता प्रसाद यादव, सहित अधिवक्ता गण व अन्य लोग मौजूद रहे
सम्बंधित खबरें
-
क्यों नही हो रही चरका खंड पांच में कार्यवाही खुलेआम चल रहा अवैध खनन वा ओवरलोडिंग का खेलनेशनल न्यूज 1
-
निःशुल्क वाद निपटारा केंद्र का हुआ भव्य उद्घाटननेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्ट- कपिल त्रिपाठी,सलोन राय
-
नगर पंचायत सलोंन के नागरिकों ने निकाला कैंडल मार्च व्यक्त की शोक संवेदनानेशनल न्यूज १रायबरेली रिपोर्
-
आज कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया नेशनल न्यूज 1 बांदा
-
अज्ञात कारणों के चलते छत पर सो रहे युवक की हत्यानेशनल न्यूज 1 बांदा रिपोर्ट- संध्या बीती