कैरियर काउंसलिंग का आयोजन सम्पन्न
-
By Admin
Published - 27 January 2023 79 views
रायबरेली गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कर्मयोगी डिग्री कॉलेज मुलिहामऊ, रायबरेली में विद्यालय के छात्र/छात्राओं को बैंक ऑफ बड़ौदा व जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के संयुक्त तत्वाधान में कैरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रायबरेली जनपद के 2021 बैच के (पी0सी0एस0) डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित अर्णव मिश्रा जी, शुभेंदु शेखर सिंह जी, तथा चीफ मैनेजर (बैंक ऑफ बड़ौदा) मुकेश सिन्हा व जिला सेवायोजन अधिकारी आलोक मिश्र जी उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की बी0एड0 विभागाध्यक्ष प्रिया द्विवेदी द्वारा सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुकेश सिन्हा जी ने विद्यार्थियों को देश का भविष्य बताते हुए बैंक के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को हर सहायता प्रदान करने को कहा। शुभेंदु शेखर सिंह जी ने एनडीए, सीडीएस व सिविल सेवा के क्षेत्र में बच्चों को कैरियर से संबंधित जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम में अर्णव मिश्रा जी ने संविधान के मूल्यों का वर्णन करते हुए सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद आलोक मिश्र जी ने जिला सेवायोजन से संबंधित योजनाओं जैसे कि रोजगार मेला व कैरियर काउंसलिंग से विद्यार्थियों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। अंततोगत्वा वरिष्ठ प्रवक्ता श्री मनोज शुक्ला जी ने कार्यक्रम का समापन करते हुए बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना की तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ मैनेजर मुकेश सिन्हा जी द्वारा सी.एस.आर. गतिविधि के तहत 125 बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान की पुस्तक व पेन का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय के करियर काउंसलिंग सेल से सर्वेश कुमार राय भी उपस्थित रहे। कर्मयोगी महाविद्यालय की ओर से मंच संचालन सुश्री दिव्यांशी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम संयोजक व सहायक गौतम श्रीवास्तव तथा अभिषेक यादव की अहम भूमिका रही।
सम्बंधित खबरें
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की बैठकराष्ट
-
रायबरेली जनपद के ऊंचाहार विधानसभा 183 पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अतुल सिंह ने कांग्रेस हाथ जोड़ो अभिया
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी कैरियर काउंसलिंग का आयोजन सम्पन्न125 बच्चों को प्रतिय
-
अडाणी समूह के बारे में सामने आई एक विदेशी कंपनी की रिपोर्ट को लेकर देश में नया विवाद खड़ा हो गया है।