दिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण परीक्षण शिविर का आयोजन 13 से 18 मार्च तक
-
By Admin
Published - 06 March 2023 157 views
रायबरेली में विकास खण्ड स्तर पर भारत सरकार की एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण प्रदान किये जाने हेतु 13 से 18 मार्च 2023 तक एलिम्को, कानपुर द्वारा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें तहत विकास खण्ड शिवगढ़ में 13 मार्च को, विकास खण्ड सरेनी में 14 मार्च, विकास खण्ड छतोह में 15 मार्च, विकास खण्ड अमावां में 16 मार्च, विकास खण्ड हरचन्दपुर में 17 मार्च एवं 18 मार्च को विकास खण्ड बछरावां में एलिम्को, कानपुर द्वारा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा।जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी रायबरेली ने जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त आयोजित परीक्षण शिविरों में एडिप योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण की आवश्यकता हों वो शिविर में परीक्षण/पंजीयन हेतु अपना नवीनतम फोटोग्राफ, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, निवास सम्बन्धी प्रमाण-पत्र आधार कार्ड/वोटर कार्ड/राशन कार्ड/बीपीएल एवं ड्राइविंग लाइसेन्स, मनरेगा जाब कार्ड, पेंशन प्राप्ति संबंधि प्रपत्र आदि लेकर उक्त शिविर में उपस्थित हो। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, रायबरेली में किसी भी कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते है।
सम्बंधित खबरें
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारीदिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण परीक्षण शिविर का आयो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 06 मार्च के
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी परीक्षा केंद्र में लगें CCTV कैमरे को छात्रों ने किया
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेले में 125 प्रशि