प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेले में 125 प्रशिक्षार्थी हुए चयनित
-
By Admin
Published - 13 February 2023 88 views
रायबरेली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया जिसमें मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री लालगंज रायबरेली के असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर डी0एस0 मीना एवं सुपरिटेंडेंट मनीष कुमार का स्वागत माल्यार्पण करके प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जय भारत मारूति लि0 के शशांक शर्मा एच0आर0 हेड का स्वागत हरिश्चन्द्र कार्यदेशक ने किया। इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के प्रतिनिधि असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर डी0एस0 मीना ने रेल कोच द्वारा शिशिक्षुओं को दी जाने वाली वृत्तिका एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। आज के प्रधानमंत्री शिशिक्षु मेले में अमन कम्प्यूटर रायबरेली, सरल इंडस्ट्री रायबरेली, रिलायंस सीमेंट फैक्ट्री कुंदनगंज रायबरेली के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। आज के मेले का लक्ष्य 50 निर्धारित था जिसके सापेक्ष रिलायंस में 05, जेबीएम में 10 तथा रेल कोच में 110 का चयन किया गया इस प्रकार कुल 125 प्रशिक्षार्थी चयन हुए।इस कार्यक्रम के अवसर पर आईटीआई के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशिक्षार्थीयों को परिश्रम से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। इस मेले के अवसर पर विनय कुमार कार्यदेशक बछरावां, आशीष कुशवाहा, विजय सिंह, शोभा, रुचि स्वामी, उमा त्रिवेदी, वर्तिका, एवं सी०एम० श्रीवास्तव, टी०सी०पी०ओ० सहित संस्थान के सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहें
सम्बंधित खबरें
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारीदिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण परीक्षण शिविर का आयो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 06 मार्च के
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी परीक्षा केंद्र में लगें CCTV कैमरे को छात्रों ने किया
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेले में 125 प्रशि