जिलाधिकारी ने खेलकूद समारोह में विजयी खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित
-
By Admin
Published - 14 February 2023 358 views
रायबरेली जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने आज फीरोज गांधी कालेज, रायबरेली का वार्षिक खेलकूद समारोह सत्र 2023 का उद्घाटन भव्य तरीके से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल में जीत व हार से अधिक महत्वपूर्ण प्रतिभाग करना होता है। व्यक्तित्व के विकास के लिए सदैव चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, खेल हमें सिखाते हैं कि हम जहाँ गिरे वहाँ से उठ कर फिर दौड़े और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें तथा परिणाम की चिंता किये बगैर हमें सतत आगे बढने का प्रयास करना चाहिए। जिलाधिकारी ने विजयी खिलाड़ियों को मेडल एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा ने प्रतियोगिता के उदघाटन करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली, ज्योति प्रज्जवलन एवं खिलाड़ियों को शपथ ग्रहण कराया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा को प्रबंध मंत्री इंजी0 अतुल भार्गव, अध्यक्ष प्रबंध समिति एस०एल० चान्दवानी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्वागत उद्बोधन प्राचार्य प्रो० मनोज कुमार त्रिपाठी जी द्वारा दिया गया। क्रीड़ा सचिव डॉ० सी० लाल ने खेलकूद की वार्षिक आख्या 2022-2023 प्रस्तुत की।प्रबन्ध मंत्री इंजी० अतुल भार्गव जी ने अपने सम्बोधन में युवा शक्ति को जागृत करते हुए कहा खेल हमारी जीवन शैली का महत्वपूर्ण हिस्सा है तथा सभी विद्यार्थियों का आहवान किया कि खेलो और आगे बढ़ों खिलाड़ी कभी निराश नहीं होता वह अपना ही नहीं अपने राष्ट्र का नाम भी रोशन करता है। अध्यक्ष क्रीड़ा समिति डॉ० शीला श्रीवास्तव ने आये हुए अतिथियों एवं सभी के प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ० आजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया।उद्घाटन सत्र के पश्चात 800 मीटर दौड़ बालक एवं बालिका वर्ग की सम्पन्न हुई जिनमें बालक वर्ग में प्रथम लवकुश, द्वितीय धनन्जय तथा तृतीय स्थान प्रशान्त मौर्या को मिला। बालिका वर्ग में प्रथम मुस्कान, द्वितीय - आंचल देवी तथा तृतीय स्थान- खुश्बू यादव को मिला। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति अध्यक्ष एस० एल० चांदवानी ने की।इस अवसर पर प्रबन्ध समिति के संयुक्त मंत्री डॉ० एस० के० पाण्डेय, डॉ० बी० डी० मिश्रा, डॉ० यू०बी० सिंह, डॉ० संजय सिंह, डॉ० शैलेन्द्र त्रिपाठी, डॉ० लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी, डॉ० राम बाबू डॉ० डी० के० सिंह, डॉ० संजय भारतीय डॉ० अनिल कुमार, डॉ० निलान्शु अग्रवाल, डॉ० दिनकर त्रिपाठी, डॉ० अरविन्द सिंह, डॉ० सुभाष चन्द्र, डॉ० तुनीरा, डॉ० शामिनी श्रीवास्तव, डॉ० अजय सिंह चौहान, डॉ० डेजी रानी, डॉ० विनय सिंह, डॉ० अभय सिंह, डॉ० पुनीत गुप्ता, डॉ० विभा मिश्रा, डॉ० प्रवेश कुमार, डॉ० धनन्जय सिंह, डॉ० सत्यजीत, श्री कैलाश नाथ द्विवेदी, श्री अभिषेक सिंह एवं महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। महाविद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह का समापन दिनांक 15.02.2023 को होगा।
सम्बंधित खबरें
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारीदिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण परीक्षण शिविर का आयो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 06 मार्च के
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी परीक्षा केंद्र में लगें CCTV कैमरे को छात्रों ने किया
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेले में 125 प्रशि