परीक्षा केंद्र में लगें CCTV कैमरे को छात्रों ने किया पार
-
By Admin
Published - 14 February 2023 318 views
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी
परीक्षा केंद्र में लगें CCTV कैमरे को छात्रों ने किया पार
तिलोई, अमेठी। मोहनगंज थानाक्षेत्र के गोकुल स्थित श्रीदयानंद इंटर कॉलेज में सोमवार को स्कूल के 2 छात्रों ने विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त करके अपने साथ उठा ले गए है मंगलवार को जानकारी होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से करके कार्यवाही की मांग की है पर मामले में कार्यवाही करने की बजाय पुलिस मामले में हिलाहवाली बरत रही है पुलिस का कहना है कि छात्रों के द्वारा महज कैमरों से छेड़छाड़ किया गया है।
बृहस्पतिवार से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं प्रारंभ होने को है। जिसके लिए शासन की तरफ से क्षेत्र के श्री दयानंद इंटर कालेज गोकुला को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों द्वारा विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर अपने साथ उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अवध राम ने मोहनगंज पुलिस से शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि सोमवार की सुबह 11:15 पर विद्यालय के छात्र भानु प्रताप सिंह पुत्र महाराजबख्श सिंह निवासी ग्राम भदसाना व छात्र अनिकेश लोधी पुत्र जगजीवन प्रसाद निवासी ग्राम बेनीपुर मजरे विराज द्वारा विद्यालय का सीसीटीवी कैमरा तोड़कर उठा ले गए हैं। जिसमें विद्यालय में लगी 32 कैमरों में 15 सीसीटीवी कैमरे शामिल हैं। जिसे छात्रों ने गायब कर दिया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि बृहस्पतिवार से विद्यालय में बोर्ड परीक्षा शुरू होनी है कैमरा न होने से परीक्षा कराने में परेशानी होगी। विद्यालय प्रधानाचार्य पुलिस से दोनों छात्रों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। सूचना पाने के बाद स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हैं। वही मामले में थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से मात्र छेड़छाड़ की गई थी छात्रों द्वारा कैमरा ले जाने के प्रधानाध्यापक के आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि पूरे मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जा रही हैं।
इन विद्यालयों के छात्र केंद्र पर देगें परीक्षा
बृहस्पतिवार से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा केंद्र श्री दयानंद इंटर कॉलेज गोकुला में सूर्यपाल अग्निहोत्री इंटर कालेज सेमरौता, हर्षबहादुर इंटर कालेज पब्लिक स्कूल पूरे विंधादीवान, ज्ञानदायनी उच्चतर माध्यमिक स्कूल सेमरौता व राजकीय इंटर कालेज सवितापुर के साथ श्रीदयानंद इंटर कालेज की हाईस्कूल व इंटर की छात्राएं दोनों पाली में परीक्षा देंगे। प्रधानाचार्य ने बताया कि हाईस्कूल में 395 व इंटर में 235 छात्र-छात्राएं केंद्र पर परीक्षा देंगी।
सम्बंधित खबरें
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारीदिव्यांगजनों को नित्य जीवन सहायक उपकरण परीक्षण शिविर का आयो
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी मजिस्ट्रीरियल जांच सम्बन्धी साक्ष्य/बयान 06 मार्च के
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी परीक्षा केंद्र में लगें CCTV कैमरे को छात्रों ने किया
-
नेशनल न्यूज 1 रिपोर्ट-सम्पादक संजय तिवारी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप मेले में 125 प्रशि